रिपोर्ट रवि सिंह
सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना बांध में जल संचयन के कारण विस्थापित हो रहे परिवारों को विस्थापन पैकेज देने और अमवार स्थित विस्थापित कॉलोनी में आवासीय प्लॉट देने तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मांगे गए 1050 करोड रुपए के लिए अनुरोध पत्र भेजने की मांग आज ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजें पत्रक में उठाई है। आईपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि इस समय कनहर सिंचाई परियोजना से विस्थापित हो रहे परिवारों को डूब क्षेत्र से हटाने का कार्य हो रहा है और इस संबंध में प्रशासन व सिंचाई विभाग के लोगों ने सूचना भी दी है। वस्तुस्थिति यह है कि अभी भी सरकारी विस्थापित सूची में सेकड़ो परिवार ऐसे हैं!जिन्हें विस्थापन पैकेज नहीं मिल पाया है और इनमें से कई लोगों को तो जमीन का प्लाट भी अमवार स्थित विस्थापित कॉलोनी में नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने मांग किया है!कि आने वाले बरसात के मौसम के मद्देनजर विस्थापित किए जा रहे परिवारों को तत्काल प्लाट का आवंटन किया जाए और विस्थापन पैकेज दिया जाए। ताकि वह अमवार स्थित कालोनी में अपना आवास बनाकर सुरक्षित जीवन जी सके। पत्रक में निवेदन किया गया कि कनहर सिंचाई परियोजना की नहरों का अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में कनहर बांध में जल को संरक्षित करने की आवश्यकता समझ से परे है। बहरहाल समस्या का मूल कारण यह है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मांगे गए 1050 करोड रुपए पिछले दो वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं!जिससे परियोजना लागत बढ़ती जा रही है, सिंचाई हेतु नहरें नहीं बन पा रही, मुख्य बांध का शेष काम नहीं हो पा रहा और विस्थापितों को विस्थापन पैकेज भी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए जिला प्रशासन तत्काल भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को कनहर सिंचाई परियोजना के लिए धन निर्गत करने के लिए अनुरोध पत्र भेजें। ताकि दुद्धी के विकास की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन कनहर सिंचाई परियोजना का कार्य पूरा हो सके।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित