संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मिली लाश, चारों तरफ बिखरा था खून……

Share

अरविंद दुबे

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के डाला-ओबरा मार्ग पर स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के समीप विकास नगर कॉलोनी में स्थित खाली मकान के पास आज एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मंच गया। स्थानीय लोगों ने शव होने की सुचना पुलिस को दिए। मौक़े पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गईं युवक रविवार की शाम को घर से निकला था, इसके बाद से उसका पता नहीं चला। वही सूचना पाकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। परिजनों हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझा बुझाकर हालात को संभालकर शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बिल्ली गांव निवासी सूरज उम्र 30 वर्ष पुत्र बच्चन हलवाई का काम करता था।

रविवार की शाम वह काम के सिलसिले में ही घर से निकला था। रात में परिजनों ने उससे संपर्क का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। आज सुबह डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में सूरज का शव मिलने की जानकारी होते ही आसपास के लोगों को भीड़ एकत्र हो गई। शव के पास काफ़ी खून गिरा था। सिर में गहरे जख्म थे। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ0 चारु द्विवेदी व डाला पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सीढ़ी से गिरकर भी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *