बाबा के तंत्र-मंत्र में फंसा पीड़ित, लूटा दिया करोड़ों की संपत्ति 

Share

:-  बाबा के शिष्य पर दर्ज हुआ विभिन्न धाराओं में मुकदमा 

:- केयरटेकर बनकर करोड़ों की भूमि हथियाने का आरोप 

सोनभद्र। राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी निवासी एक प्रापर्टी डीलर को तंत्र-मंत्र के जरिए परेशानियों से निजात दिलाने का झांसा देकर 17 लाख 28 हजार से अधिक की रकम ऐंठे जाने और गुरू आश्रम के लिए भूमि हथियाए जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित की ओर से लगाई गई गुहार पर पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 406, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। जिसकी आज दोनों पक्षों को बुलाकर कोतवाली परिसर में समझाया गया है कि आपस में किसी भी प्रकार का आप दोनों लोग विवाद न करें। आपको बता दे कि कम्हारी ग्राम पंचायत के घोरावल रोड निवासी अजीत कुमार गुप्ता ने करीब एक सप्ताह पहले एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह जमीन के क्रय विक्रय का कार्य करता है। पिछले कुछ समय से उसका प्रापर्टी डीलिंग का धंधा काफी मंदा रहने लगा। इस दौरान उसके एक मित्र ने सलाह दी कि अंबेडकर नगर के वार्ड 10 में रहने वाले एक मिश्र जी काफी पहुंचे और तंत्र-मंत्र के जानकार हैं। उनसे मदद मिल सकती है। भरोसा करके वह, मार्च 2019 में उनके यहां पहुंचा तो उन्होंने अगले दिन घर आने की बात कही। घर पहुंचने पर कहा कि उसके घर में प्रेत बाधा है, जल्दी पूजा-पाठ नहीं किया गया तो उसके पूरे परिवार पर संकट आ सकता है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि ’मिश्र’ ने कहा कि उसके गुरू पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं। उनसे मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी। वह काफी सिद्ध पुरुष हैं। उनके यहां बड़े-बड़े मंत्री और राजनेता आते रहते हैं। उनकी बात का विश्वास कर वह तंत्र-मंत्र के जरिए परेशानी को दूर कराने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद ’मिश्र’ ने फोन पर किसी से बात कराई और पूजा पाठ के नाम पर वर्ष 2019 से 2024 के बीच उससे कुल 17,28,600 (सत्रह लाख अट्ठाइस हजार छह सौ रुपये) ऐंठ लिए। यह धनराशि कभी नकदी तो कभी एनएफटी/नेफ्ट के माध्यम से ली गई। इसका प्रमाण भी पीड़ित पक्ष लेकर घूम रहा है। 

भूमि हथियाने का आरोप, आश्रम का पता नहीं 

सोनभद्र। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि गुरू आश्रम बनवाने के नाम पर उससे पकरी गांव में स्थित रकबा 0.1290 हेक्टेअर जमीन भी धोखे से केयर टेकर बनकर उससे लिखवा ली गई। वैनामा में जो पता दिया गया है वह भी फर्जी है उस नाम से पकरी गांव में कोई भी आश्रम संचालित नहीं होता। आरोपों के मुताबिक जब वह कोलाकाता वाले गुरू से मिलवाने की जिद करता तो कहा जाता कि अभी वह विदेश गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज ने सुशील कुमार मिश्र नामक व्यक्ति के खिलाफ करीब एक सप्ताह पूर्व धारा 420, 406, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

कोतवाली परिसर दोनों पक्षों को समझाने का हुआ प्रयास

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरी गांव में फर्जी तरीके से आश्रम के नाम पर भूमि हथियाने व लाखों रुपए लेने के मामले को लेकर आज कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों को बैठाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। इसके साथी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि आप लोग आपस में किसी प्रकार का कोई विवाद ना करें और भूमि पर किसी प्रकार का कोई निर्माण भी नहीं किया जाएगा। मामले की विवेचना की जा रही है जब तक पूरा मामला स्पष्ट नहीं होगा तब तक किसी भी प्रकार का विवाद आप लोग न करें जिससे कि कानून के नियमों का उल्लंघन हो। इस मौके पर दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *