मेडिकल कैम्प में 123 छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, बांटी गई निःशुल्क दवाइयां

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। ग्रामीण विकास विभाग हिंडाल्को और विकास ग्रामोद्योग संस्थान दीघुल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कल्पना बालिका विकास इंटरमीडिएट कालेज में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत कुल 123 छात्राओं का निःशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया। कैम्प में डॉ मनोज कुमार तिवारी के परामर्श पर कुछ छात्राओं का ब्लड चेकअप भी किया गया। रक्तअल्पता, मौसमी सर्दी-बुखार, कीड़े की दवा एल्बेंडाजोल सहित कई अन्य तरह की दवाइयां चिकित्सक के जांच के उपरांत प्रेस्क्रिप्शन पर निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बघाडू जुबेर आलम ने कहा कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं। शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए। आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण से वे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल्ला अंसारी, हिंडाल्को के ब्लाक कोऑर्डिनेटर हरिहर प्रसाद यादव, नुरूलहक, राजीलाल, रामकेश्वर खरवार, रामख्याल सिंह सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक श्याम कुमार गौतम द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *