शिव गुरु शिष्यों व वन विभाग ने संयुक्त रूप से कस्बे में निकाली जागरूकता रैली

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। कस्बा स्थित वन विभाग के अतिथि गृह से शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे जागरूकता रैली वन विभाग एवं शिव गुरु परिवार के कैलाश गुप्ता एवं रमानुज दुबे गुरुजी के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे मे निकाली गई,शिव गुरु परिवार एवं वन विभाग के कर्मियों ने कस्बे में वृक्षारोपण करने हेतु जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया, जिसमे लगभग एक हजार फलदार एवं छायादार पौधों को सभी शिव गुरु शिष्याओ को वितरण किया, जागरूकता रैली वन विभाग के गेस्ट हाउस से मां काली मंदिर तिराहा तक पैदल ही निकाली गई एवं लोगों को पौधारोपण हेतु विभिन्न स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया, इस दौरान रमानुज दुबे ने बताया कि शिव गुरु परिवार की नीलम माता के 72 वे जन्म दिवस को लेकर माता के नाम पेड़ लगाने की जो मुहिम पूरे प्रदेश में चल रही है, उसी क्रम में हम सभी शिव गुरु शिष्य अनुयायियों के द्वारा शिव गुरु परिवार के भईया हरेंद्रनंद साहब  की पत्नी नीलम आनंद (माता ) के नाम पर 1000 पौधे दुद्धी वन क्षेत्राधिकार गर्जन राम के द्वारा प्राप्त हुए है ,जिन्हें शिव शिष्या अपने-अपने क्षेत्र में जाकर रैली समाप्त होने उपरांत लगाएंगे, उन्होंने यह भी कहा है, कि हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में कई पेड़ लगाने चाहिए, जिससे कि पर्यावरण का संतुलन बना रहे और समय-समय पर मौसम का लाभ मिल सके,वही यह भी कहा कि पौधा लगा लेना बहादुरी नहीं है उस पौधे को सुरक्षित व संरक्षित करना भी अत्यंत आवश्यक होता है, जिससे कि वह पौधा या वृक्ष मजबूत होकर लोगों को छाया या फल, औषधि  एवं ऑक्सीजन आदि दे सके, वन क्षेत्राधिकारी गर्जन राम ने बताया कि शिव गुरु परिवार के द्वारा पौधे की मांग की गई थी,जिसेहमारे वन कर्मियों के द्वारा देकर पौधे लगाने हेतु, जनजागरूकता रैली भी कस्बे में निकाली गई, इस मौके पर वन दरोगा रमेश गुप्ता माधव, अनिल सिंह,अशोक मौर्या( चौकीदार) अनिल हलवाई वरिष्ठ समाजसेवी सहित शिव गुरु शिष्य संजू देवी, मीना देवी,देवंती देवी,रजवंती देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *