नकली सोने की गिन्नी के नाम पर ठगी करने वाले 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Share

रिपोर्ट रवि सिंह 

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी पुलिस ने नकली गिन्नी एवं सोने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना दुद्धी पर 21 सितंबर 2024 को वादी बृजेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रजखड़ थाना दुद्धी द्वारा  धारा-316(2),318(4),336(3),338,340(2) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था तथा आरोप लगाया गया था कि 17 सितम्बर 2024 अभियुक्त गण द्वारा वादी मुकदमा के साथ छल करके फर्जी रसीद दिखाकर नकली सोने की गिन्नी देकर 1,40,000/- रुपया ले लेने के सम्बन्ध में अभियोग के पंजीकरण किया गया । जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गण को 11 अदद नकली सोने की गिन्नी व नकली सोना बिक्री की रसीद के साथ 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह दोनो अभियुक्त जनपद मीरजापुर के अपराधी हैं।जिसमें अजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0 रामराज बिन्द निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर,अवधेश कुमार बिन्द पुत्र शिवलोचन बिन्द निवासी भटेवरा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर शामिल है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उनि मक्खन लाल,हेका अशोक सिंह यादव,हेका नरेन्द्र प्रताप बिन्द,आरक्षी अविनाश कुमार, आरक्षी महेन्द्र सरोज,आरक्षी खोजेश यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *