सोनभद्र(गिरीश तिवारी,अरविंद दुबे)- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन के नेतृत्व में जनपद में मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त टीम द्वारा थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत कस्बा, सहित विभिन्न स्थानो पर मानव तस्करी एवं बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे दो बच्चों के माता- पिता की काउंसलिंग कराते हुए परिवार में पुनर्वासित कराया गया।
ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों को अधिकार एक समान, बाल अधिकार सम्मान का नाम साथ
ही यह भी बताया गया कि स्ट्रीट चिल्ड्रेन के चिन्हांकन व पुनर्वासन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है और सड़क / फुटपाथ पर रहने जैसी परिस्थितियों में रहने वाले ऐसे सभी बच्चों की वास्तविक संख्या का डाटा को बाल स्वराज पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है।
सत्यम चौरसिया द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर काल करके जानकारी लिया जा सकता हैं।
टीम मे बाल कल्याण समिति के सदस्य माण्डवी सिंह उज्जैन,थाना मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाइजर सत्यम चौरसिया, परामर्शदाता अमन सोनकर उपस्थित रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित