(राकेश पाठक)
डाला/सोनभद्र :चोपन थाना क्षेत्र के सलई बनवा क्षेत्र के जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर गमछे के सहारे फंदे पर लटकता हुआ एक युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में सनसनी मच गई । जांच पड़ताल में पुलिस जुटी गई है ।
मिली जानकारी अनुसार थाना चोपन के सलाई बनवा कोटा ग्राम क्षेत्र के जंगल में गुरुवार की सुबह पेड़ पर एक युवक का शव गमछे के सहारे लटकता हुआ मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
बताया जा रहा कि एक युवक राजेश 35 वर्ष पुत्र रामसूरत निवाशी सलाई बनवा का शव गमछे के सहारे लटका देखा गया बताया जा रहा है । आस पास के लोगों ने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी मौके पर चोपन थाने की पुलिस मौजूद अग्रिम कार्रवाई में लगी रही।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता