विंढमगंज,सोनभद्र (रवि सिंह,गिरीश तिवारी)- थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में गोपाल होटल के पास फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कुंभ से लौट रही इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान दुद्धीनगर के वार्ड नंबर 8 निवासी पंकज कसेरा (35) पुत्र नागेंद्र के रूप में हुई है। पंकज गढ़वा झारखंड से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रीवा-रांची मार्ग पर फुलवार गांव के गोपाल होटल के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।
राहगीरों ने तुरंत इनोवा कार को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चिकित्सकों ने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया। और अस्पताल के मेमो जरिए दुद्धी कोतवाली को सूचना दिया, सूचना पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजवा दिया ।
पुलिस ने इनोवा कार और चालक को हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पंकज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई