लखनऊ। भाभी, ऑटो वाला पता नहीं कहां ले जा रहा। कुछगड़बड़ लग रही है। भैया से बात करा दो। ऑटो वालाकह रहा है कि मट्रो का काम चल रहा है। रास्ता बंद है,इसलिए घूम कर चल रहे हैं। भाभी हमें बचा लो। इसीचीख के साथ सब खत्म…हो गया। यह आखिरी कॉल उस महिला की थी जिसकी बुधवारको लखनऊ में रेप के बाद हत्या कर दी गई। वहबनारस में फाइनेंस कंपनी में इंटरव्यू देकर अपने भाईके यहां आ रही थी। आलम बाग बस स्टैंड से ओटो मेंचिनहट आने के लिए बैठी। ऑटो ड्राइवर उसे किडनैपकर लिया। महिला को रॉনग रूट में 35 किलोमीटर दूरले गया। आलमबाग, पारा, ठाकुरगंज, दुबग्गा, काकोरी थाने कीसीमा पार करते हुए मलीहाबाद पहुंचा। यहां रेप किया फिर गला घोटकर हत्या कर दी।

पहले जानिए क्या था पूरा मामला
महिला वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकररोड़वेज बस से लखनऊ आई थी। फिर रात में करीबढाई बजे आलमबाग से ऑटो पर बैठकर भाई के घरचिनहट जा रही थी। इस बीच उसने घर वालों को आअपनेआने की सूचना देने के साथ अपनी लाइव लोकेशनभी भेज दी। अभी तक की जांच में सामने आया हैकि ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ महिला को आधीरात को किडनैप किया। फिर उसे मलिहाबाद की तरफ ले गया। यहां हत्यारों ने सुनसान इलाके में उसकोलूट कर मार डाला।
भाई को लाइव लोकेशन भेजा…
शाम 5 बजे: पहली कॉल- भाभी…बनारस से फैजाबाद की डायरेक्ट बस नहीं मिल रही। मैं आपके पास लखनऊ आ रही हूं। फिेर वहां से अयोध्या निकलजाऊंगी। शाम 7 बजे: दूसरी कॉल- भाभी..हमने लखनऊ कीबस पकड़ ली है। देर रात तक आप्क पास पहुंचजाएंगे। ऑटो में सवारी बनकर बैठे थे और भी साथी पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में महिलाबस स्टॉप से निकलते हुए दिखी है। ऑटो में नंबर प्लेटनहीं थी। औटो ड्राइवर उसे चिनहट की तरफ न लेजाकर दुबग्गा बाईपास की तरफ ले जाते हुए दिखा है।यहां से काकोरी होते हुए 35 किलोमीटर की दूरी तयकर मलिहाबाद पहुंचा। मुख्य मार्गे से 500 मीटर दूर कच्चे रास्ते से आम केबाग में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। जांच में यहभी सामने आया है कि ऑँटो में सवारी बनकर उसके दोअन्य साथी बैठे थे। जिन्होंने घटना में उसका साथ दिया
पेट के बल पड़ा था शव, कपड़े फटे थे
डीसीपी पश्चषिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है- घरवालों ने रात 3 बजे महिला के किडनैप होने की सूचना112 पर दी। इसके बाद आलमबाग और मलीहाबादपुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुबह 5 बजेमोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास आम के बाग मेंमहिला का शव मिला। शव पेट के बल पड़ा था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक शव पेट के बल पड़ा था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिकटीम की मदद से सबूत इकट्टा कर जांच शुरू कर दी है।क्राइम ब्रांच के साथ थाना पुलिस की टीम को लगाया गया है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

ऑटो ड्राइवर ने महिला पैसेंजर को किडनैप कर मारडाला
घर छोड़ने की जगह आम के बाग ले गया, वाराणसी से इंटरव्यू देकर लखनऊ आई थी महिला के पति ने बताया- पत्नी ने बीएड किया था। वह नौकरी की तलाश कर रही थी। रविवार को इंटरव्य देने लखनऊ में म्यूजिसियन ने पत्नी का गला दबाकर हत्याकर दी। दो दिन पहले वह पत्नी राधा को मायके से बुलाकर लाया था। बुधवार सुबह आरोपी के बड़े भाईने ससुराल वालों को फोन कर बताया। जब वह पहुंचे तो राधा बेसुध पड़ी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। आरोपी पति कोहिरासत में लिया गया है। सूत्रों की माने तो आरोपी मनीष यादव जुर्गौर बीबीडी का रहने वाला है। वह भजन मंडली में म्यूजिक बजाने का काम करता है। घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है। मृतक के भाई कुंदन का कहना है कि राथा की शादी मनीष के साथएक साल पहले 6 मार्च को हुई थी। राथा 6 महीने की गर्भवती थी।
Author Profile

Latest entries
Breaking_NewsJuly 28, 2025गोलियों की तड़तड़ाआहट से धरती हुई लाल
उत्तर प्रदेशJuly 22, 2025दिव्यांगजनो की सुविधा के लिये चेयरमैन ने रेलवे स्टेशन को सौंपी व्हीलचेयर
Breaking_NewsJuly 20, 2025जमीन कब्जा करने के नियत से गए आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेशJuly 20, 202551 हजार पार्थिव शिवलिंग का पुजन एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न