ओबरा/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)
जिले के खैरटिया क्षेत्र में पेयजल संकट इस कदर गहराया हुआ है कि लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे हैं। झुलसाती गर्मी और सूखते जल स्रोतों के बीच, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अब अपनी आवाज को बुलंद कर प्रदेश सरकार के दरवाजे तक पहुंचा दिया है।पेयजल संकट को लेकर ओबरा मंडल अध्यक्ष श्री शिवनाथ जायसवाल के नेतृत्व में खैरटिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड को एक मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन में खैरटिया में तत्काल ‘हर घर नल योजना’ लागू किए जाने की मांग की गई है, ताकि इस विकराल होती समस्या से राहत मिल सके।ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शिवदत्त दुबे, अमरजीत कुमार, बहादुर खरवार, धर्मजीत जयसवाल, दुर्गा सिंह गोंड, राजेश जायसवाल समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।खैरटिया एक अर्ध शहरी इलाका है जिसकी जनसंख्या लगभग 20,000 है। यह क्षेत्र तराई और पहाड़ी भूगोल से घिरा है, जिससे यहां बोरिंग कर पानी निकालना लगभग असंभव हो गया है। क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के कारण भूगर्भ जल तक पहुंच मुश्किल है, और यही कारण है कि वर्ष दर वर्ष यहां पानी की समस्या विकराल होती जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि खैरटिया में पेयजल संकट का स्थायी समाधान केवल ‘हर घर नल योजना’ के तहत ही संभव है। सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना यदि यहां लागू होती है तो हजारों परिवारों को राहत मिलेगी। जिलाधिकारी को दिए निर्देश
राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से ओबरा मंडल अध्यक्ष श्री शिवनाथ जायसवाल के लेटरपैड पर जिलाधिकारी सोनभद्र को आवश्यक और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से इस योजना की प्रगति की निगरानी करेंगे और खैरटिया की जनता को निराश नहीं होने दिया जाएगा।खैरटिया के लोग वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। अब जब समस्या शासन के संज्ञान में लाई गई है और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई शुरू होने की संभावना है, तो उम्मीद की किरण जगी है। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, ठोस और ज़मीनी समाधान चाहते हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित