अनपरा की सड़कों पर खतरे की रफ्तार, नगर पंचायत ने प्रशासन से लगाई गुहार

Share

अनपरा, सोनभद्र(रवि सिंह, गिरीश तिवारी)-
नगर पंचायत अनपरा के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग वीएचएनएच-39 पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही अब आम नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सड़क के दोनों ओर घनी आबादी, पेट्रोल पंप, छोटे व्यवसायिक प्रतिष्ठान और औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां दिन-रात बड़े-बड़े ट्रक, ट्रेलर और डंपर दौड़ते हैं। इसके खिलाफ नगर पंचायत अनपरा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की मांग की है।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने काशी मोड निवासी समाज सेवी आकाश पांडे की ऑनलाइन शिकायत संख्या 60000250068604 का हवाला देते हुए कहा है कि यह मार्ग अत्यधिक संकीर्ण और व्यस्त है, जिससे दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है। पत्र में यह भी बताया गया है कि शहरी क्षेत्र होने के कारण आमजन, स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और दुपहिया वाहन चालकों को भारी ट्रैफिक के बीच से गुजरना पड़ता है, जो कि अत्यंत खतरनाक है।इस मामले को प्रमुखता से उठाने वाले श्री पांडेय ने बताया की “यह सड़क अब आम जनता के लिए नहीं, बल्कि खनन और भारी उद्योगों के वाहनों के लिए इस्तेमाल की जा रही है। यहां रोज़ाना जाम लगता है, छोटे बच्चों की जान तक खतरे में रहती है। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि भारी वाहनों के लिए अलग रूट बनाया जाए ताकि अनपरा के लोगों को राहत मिल सके। नगर पंचायत ने जो पहल की है, वह सराहनीय है। हम जिलाधिकारी महोदय से अपील करते हैं कि तुरंत कार्रवाई करें।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार छोटे वाहन, साइकिल सवार और पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। अब जबकि नगर पंचायत खुद आगे आया है, तो उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर कोई ठोस कदम जरूर उठाएगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *