सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-भीषण गर्मी में राह चलते एक वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार की है। मृतक की पहचान सुमेर चेरो (65 वर्ष), पुत्र सुखदेव, निवासी सथारी, थाना माँची के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमेर चेरो बाजार करने के लिए पिकअप वाहन से रामगढ़ पहुंचे थे। वाहन से उतरने के बाद वह अपने सिर पर गठरी रखकर बाजार की ओर बढ़ ही रहे थे कि अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज धूप और लू लगने की वजह से वृद्ध की तबीयत बिगड़ी, जिससे उनकी जान चली गई। सूचना पर पन्नूगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।भीषण गर्मी और लू के चलते जिले में पहली मौत सामने आने से जनमानस में चिंता बढ़ गई है। प्रशासन को चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर छाया, पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित