ओबरा/सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूतों को आज ओबरा की धरती ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर हजारों युवाओं, समाजसेवियों और देशभक्त नागरिकों ने एकत्र होकर कैंडल मार्च के माध्यम से अपने शहीदों को नमन किया और राष्ट्र के शत्रुओं को चेतावनी दी अब नहीं सहेंगे,कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि ने गरजते हुए कहा “हमारे जवानों के रक्त की एक-एक बूँद की कीमत दुश्मनों को चुकानी ही होगी। अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद की जड़ों पर प्रहार किया जाए, वह भी ऐसा कि आने वाली पीढ़ियाँ सिर्फ इतिहास में पढ़ें कि कभी भारत में आतंकी हमला हुआ था।”श्रद्धांजलि सभा मौन नहीं थी, वह संकल्प की आवाज़ थी। नागरिकों ने दो मिनट के मौन के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन वह मौन भी भीतर की ललकार बनकर गूंजा। हर चेहरे पर एक ही भावना थी बदला, न्याय और राष्ट्र के लिए पूर्ण समर्पण।ओबरा की यह एकजुटता केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक जन-ज्वाला है जो केंद्र सरकार से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक यह संदेश देती है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। यह देश शहीदों का है, और उनके सम्मान में उठे हर कदम का जवाब दुश्मन की धरती तक पहुंचेगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित