सोनभद्र। किसानों को लूटने में भगवान से लेकर व्यापारी तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। यहां तक की व्यापारियों द्वारा नया तरीका अपनाया जा रहा है किसानों को लूटने के लिए किसानों के अनाज का दाम अधिक बढ़ाकर व्यापारियों द्वारा लिया तो जा रहा है लेकिन चोरी करने में भी व्यापारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

किसानों को व्यापारियों द्वारा उनके अनाज को ही चुरा लिया जा रहा है। ताजा मामला घोरावल तहसील क्षेत्र के मुसहा गांव निवासी दिलीप सिंह का है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मूसहा गांव निवासी दिलीप सिंह के यहां धुरकरी का एक केशरी व्यापारी गेहूं की खरीद करने के लिए पहुंचा था इसी दौरान वह करीब 100 कुंटल गेहूं में 15 बोरी गेहूं अधिक लेने की बात किसान द्वारा कही गई।

अगर 15 बोरी गेहूं का मूल्य जोड़ा जाए तो करीब 20 हजार रूपये आएगा, देखा जाए तो करीब 20000 की चोरी व्यापारी द्वारा की जा रही थी जब किसान ने यह बात व्यापारी से कहा तो उसके होश ही उड़ गए। इसकी सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो दर्जनों की संख्या में लोग भी वहां पर इकट्ठा हो गए। पुनः जब पिकअप पर से गेहूं को उतार कर तौल की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ उसके बाद व्यापारी 15 बोरी गेहूं छोड़कर शेष लेकर वहां से चला गया। आपको बता दे की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को शांत कराई। लोगों का कहना था कि टेनी मार व्यापारी तो सुना था लेकिन यह व्यापारी तो दिनदहाड़े हमारे अनाज पर डाका डाल रहा है।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित