करमा /सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी गिरीश गुप्ता पुत्र राम सजीवन गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष शुक्रवार की रात लगभग साढ़े सात बजे घर से भोजन करने के बाद गांव में आई एक बारात में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद वह अचानक लापता हो गए। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु कोई संपर्क नहीं हो सका। बारात में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई, मगर गिरीश का कोई पता नहीं चल पाया। शनिवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस मुख्यालय को सूचना दी कि पुरखास नहर में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय ने करीब साढ़े नौ बजे करमा थाना को खबर दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मय हमराह मौके पर पहुंचे और नहर से शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए। मौके पर जांच के दौरान नहर के किनारे एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई और कुछ ही दूरी पर शव पड़ा मिला। शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों ने पुष्टि की कि मृतक गिरीश गुप्ता ही हैं। गिरीश कुछ दिन पहले ही पटना से अपने गांव शादी समारोह के लिए घर आए थे, घर में शादी का उल्लास था जो इस दुखद घटना के बाद मातम में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों के सूचना देने पर करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित