देश आजाद होने से पूर्व करीब 1947 से पहले एक काफी बड़ी कश्मीर रियासत थी। भारत के किसी भी राज्य से बड़ी। भारत में विलय से पहले स्वर्ग माने जाने वाले इस राज्य पर पाकिस्तान समर्थित कबायलियों ने हमला कर दिया। उन्होंने कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया। इस पर पाकिस्तान 77 सालों से अवैध कब्जा करके बैठा है, लेकिन इस हिस्से में रहने वाले कश्मीरियों की हालत बहुत खराब है। रहन सहन से लेकर संपन्नता तक में भारत के जम्मू – कश्मीर के लोग उनसे बहुत आगे और बेहतर स्थिति में हैं।

कहा जा सकता है कि 77 सालों में पाकिस्तान के कब्जे वाले इस कश्मीर की हालत दिनों दिन हर मामले में खराब हुई है। ना वहां के लोगों के पास ढंग से पैसा है और ना ही शिक्षा से लेकर हेल्थ तक सुविधा, बिजली और पानी तरीके से मिलता नहीं, दूसरी ओर भारत के जम्मू – कश्मीर में बेहतर सड़क से लेकर अस्पतालों, कॉलेजों, स्कूलों और सुविधाओं का संजाल। अगर कोई भी दोनों कश्मीर के बारे में जाकर देखे या उनके आंकड़ों से विकास और जीवन के बारे में जाने तो केवल यही कहेगा कि पाकिस्तान ने कश्मीर के इस सुंदर इलाके को हर तरह से बर्बाद कर दिया है और यहां के लोगों की जिंदगी को भी बहुत मुश्किल बना दिया है।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित