स्वास्थ्य की नई सुबह: डाला बाजार में मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल ने लगाया विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर ,वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम ने किया सैकड़ों मरीजों का परीक्षण, आयुष्मान कार्ड समेत अनेक सुविधाएं दीं

Share

डाला/ सोनभद्र (गिरीश तिवारी)-
जनसेवा के पवित्र उद्देश्य को साकार करते हुए मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल, गोधन मोड़ चंदौली द्वारा रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर डाला बाजार में एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसने क्षेत्रीय स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा दी। इस आयोजन का शुभारंभ क्रेशर यूनियन डाला के अध्यक्ष अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर का आयोजन श्री गणेशाय इंटरप्राइजेज और मां वैष्णो क्रेशिंग कंपनी के सौजन्य से सम्पन्न हुआ, जिन्होंने सामाजिक उत्तरदायित्व का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस जनकल्याणकारी कार्य को सशक्त समर्थन दिया।विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक सशक्त टीम ने शिविर में सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान कीं। प्रमुख रूप से शुगर, बीपी, नाक-कान-गला, दंत रोग, हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु रोग समेत अनेक बीमारियों की जांच की गई और तत्काल उपचार दिया गया। इस शिविर की विशेष बात यह रही कि ग्रामीण क्षेत्र के दूरस्थ मरीजों को एक ही स्थान पर विभिन्न विशेषज्ञों से उपचार का अवसर मिला।मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मेटिस हॉस्पिटल द्वारा डाला, ओबरा सहित जनपद सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर इस प्रकार के निःशुल्क शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण अंचलों में रह रहे लोग भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों को निःशुल्क हेल्थ फैमिली कार्ड वितरित किए गए हैं, जिनके माध्यम से ओपीडी, जांच और दवाओं में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। ओपीडी व जांच पर 50%, आईपीडी में 25% और दवाओं पर 10% तक की छूट दी जाएगी।शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की भी व्यवस्था की गई, जिसमें आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की अनिवार्यता रही। इस प्रयास से बुजुर्गों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाया गया।शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. एस.एन. पांडे (मेडिसिन), डॉ. अभिनव (नाक-कान-गला), डॉ. आशुतोष (हड्डी रोग), डॉ. आनंद श्रीवास्तव (दंत रोग), डॉ. पुष्पेंद्र सिंह (सर्जरी), डॉ. आशुतोष पांडे (बाल रोग), डॉ. मुस्कान (स्त्री एवं प्रसूति) और डॉ. ए.के. गुप्ता (जनरल फिजिशियन) शामिल रहे। इनके कुशल मार्गदर्शन में चिकित्सा सेवाएं अत्यंत व्यवस्थित और प्रभावकारी रहीं।कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थापन में अजय राय (मार्केटिंग मैनेजर), अवधेश यादव (मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव), अजय यादव, तुषार जोश, विजय चौहान, अमरेंद्र यादव, संतोष शर्मा समेत कई अन्य सहयोगियों की भूमिका सराहनीय रही। इसके अतिरिक्त राजकुमार सिंह, शिवेंद्र मिश्रा, अजीत सिंह, मनोज सिंह, अवनीश पांडे, अरुण सिंह, सुमित सहित तमाम स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा और जनविश्वास को और भी सशक्त किया।


Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *