कनहर नदी से रात्रि होते ही शुरू होता है यह बड़ा खेल, नाम सुनते उड़ जाएंगे होश

Share

(रिपोर्ट रवि सिंह )

दुद्धि। अमवार चौकी क्षेत्र के नगवा अमवार गाँव मे कनहर नदी से इस दिनों बेखौफ अवैध खनन का धंधा चल रहा है जबकि कुछ ही दुरी पर वन रेंज कार्यालय व अमवार चौकी है कुछ खनन कर्ता अबैध खनन मे कई बार कार्यवाही हुआ है लेकिन आते ही ट्रैक्टर से अबैध खनन मे लग जाते है। सूत्रों की माने तो इन खनन माफियाओं के आगे कोई भी नियम कानून मायने नही रखता क्योंकि ग्रामीणों की माने तो इस अबैध खनन का बालू चार से पांच हजार रुपये ट्रैक्टर बेचा जाता है। राज नरायण , सुरज, राम प्रसाद,परशु,संतोष ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कनहर नदी के धुरघाट , अमवार महुआ के पास , श्मशान घाट इस दिनों अबैध खनन के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है जबकि यहाँ से कुछ ही दुरी पर अमवार चौकी व बघाडु वन रेंज कार्यालय है फिर भी कोई कार्यवाही नही होता देख ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चा का माहौल गर्म है। खनन कर्ता रात ढलते ही नदियों से खनन के फिराक में जुट जाते हैं और तय समय सीमा के अंदर खनन का खेल खेलते हैं। सूत्रों की माने तो रात के अंधेरे में नदियों से खनन करके अमवार चौकी के आसपास सहित अन्य जगहों पर बालू की आपूर्ति करते हैं।

रात भर में 7 से 8 चक्कर बालू ट्रैक्टर से खनन कर्ता के द्वारा लगाई जाती हैं और बालू गिरने के बाद लेबल कर दिया जाता है ताकि देखने में लगे कि बालू बाहर से लाया गया है।यह खेल लगभग रातभर चलता रहता है ।लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां लोगों को पुनर्वास कालोनी मे भवन निर्माण के लिए बालू नही मिल पा रहा है तो वहीं खनन कर्ता बेखौफ उच्चे दामों पर बालू आपूर्ति करके सरकारी राजस्व का चुना लगा रहे हैं।सुत्रों की माने तो अमवार व हरपुरा क्षेत्र के तीन चर्चित खनन कर्ता की प्रशासन , सफेदपोश से ऐसी पकड़ है कि किसी अन्य का ट्रैक्टर अपने मकान के लिए एक ट्रैक्टर बालू, बोल्डर लेने जाता है तो वह प्रशासन को सुचना देकर पकड़वा देता है, लेकिन चर्चित खनन कर्ता की ट्रैक्टर नही पकड़ा जाता है, और कभी पकड़ भी जाता है तो कुछ दिनों मे छोड़ दिया जाता है,कुछ का तो पकड़ा ही नही गया। प्रशासन के दोहरी नीति से विस्थापितों व आमजन मे आक्रोश है ।ग्रामीण के अनुसार कई दिनों से अमवार के कनहर नदी से दो-तीन ट्रैक्टर के द्वारा अबैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दिया जाता है लेकिन उसके बाद भी अबैध खनन माफियाओं व ट्रैक्टर पर कोई कार्यवाही नही किया जाता।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *