दो दिन बाद श्रावण मास शुरू हो रहा है और यह सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है। इस माह में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए भक्त विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा। सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर कई चीजों को अर्पित करना शुभ माना गया है, जबकि कुछ चीजों को चढ़ाने की मनाही होती है। जानें शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं और क्या नहीं।शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए। शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र, भांग, चंदन, अक्षत, धतूरा, दही, शहद, घी और सफेद पुष्प अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि भगवान शिव को इन चीजों को अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और भक्त को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाए यह सामग्री
शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करने की मनाही होती है। शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते, केतकी के फूल, शंख से जल, चमेली, लाल रंग के फूल और कटे-फटे बेलपत्र चढ़ाना वर्जित माना गया है। तुलसी व शंख भगवान विष्णु को प्रिय है, इसलिए शिवलिंग पर तुलसी दल व शंख से जल चढ़ाना वर्जित माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, केतकी के फूल को भगवान शंकर ने श्राप दिया था, इस वजह से उन्हें नहीं चढ़ाया जाता है। चमेली व लाल रंग के पुष्प देवी पूजन में प्रयोग किए जाते हैं, इसलिए इन्हें नहीं चढ़ाया जाता है। शिवलिंग पर हमेशा ताजे व अच्छे बेलपत्र अर्पित करने चाहिए।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग