संदिग्ध हालात में अधेड़ का टावर के नीचे मिला शव, इलाके में सनसनी

Share

AKD / गिरीश तिवारी

डाला/ सोनभद्र -स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पीछे ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी स्थित डाला बारी में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ का शव टावर के नीचे पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जंगी सिंह गोंड़ (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर सिंह गोंड़ निवासी डाला बारी के रूप में हुई है। बताया गया कि जंगी सिंह बुधवार की शाम लगभग चार बजे गांव में टहलने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला। परिजन थके-हारे सो गए, लेकिन सुबह मृतक का बड़ा भाई बेचन सिंह गोंड़ शौच के लिए खेत की ओर गया तो देखा कि छोटा भाई का शव टावर के नीचे पड़ा है। यह खबर सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधानपति भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद चोपन पुलिस और डाला चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।इलाके में अधेड़ का इस तरह शव मिलना रहस्य बना हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है !

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *