दो अलग अलग खनन इलाकों में एक मजदूर की मौत, तीन घायल

Share

AKD/गिरीश तिवारी

सोनभद्र। जिले में खनन क्षेत्रों में हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दो अलग अलग खनन इलाकों में पत्थर खदान में कल देर शाम हुए हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई थी जबकि तीन मजदूरों के गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मीडिया में खबर चलने के बाद जांच के लिए पहुंची डीजीएमएस वाराणसी टीम के साथ जिले के खनिज विभाग , ओबरा एसडीएस, ओबरा सीओ व स्थानीय प्रशाशन की टीम। वहीं जांच टीम के द्वारा पत्थर खत्म क्षेत्र का बारीकी से जांच किया गया।

इस दौरान जांच टीम लगातार मीडिया से बचती रही और किसी भी सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। वही इस हादसे के बाद खदान संचालकों के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया। मजदूर की मौत के बाद बगैर पुलिस को सूचना दिए ही खदान संचालकों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया, जबकि घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कल हुए खदान में हादसे के बाद आज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा खनन क्षेत्र में कार्य बाधित करते हुए प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इंसाफ की मांग की है। पहला हादसा राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में एक पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के वक्त हुआ, धमाका इतना तेज हुआ कि वहां काम कर रहे मजदूर डब्लू हरिजन पुत्र स्व० सोबरन उम्र 35 वर्ष का एक आंख फुट गया ,एक हाथ उड़ गया और चेहरा पूरा खराब हो गया जबकि दूसरे युवक अनूप केशरी पुत्र मोहन केशरी उम्र 40 वर्ष का दोनो हाथ उड़ गया जबकि चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। ये हादसा गलत तरीके से ब्लास्टिंग करने के दौरान हुआ क्रेशर प्लांट मालिक अजय गुप्ता के ज्योति क्रेशर प्लांट व गंगा सागर प्लांट बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर हुआ था। हादसे के बाद खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे के बाद आज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पूरे क्षेत्र में खनन कार्य बंद कराते हुए उसी खदान में खड़े होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। वही शाम होते होते दूसरा हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के श्री स्टोन पत्थर खदान ओबरा बिल्ली मारकुंडी में हुआ जिसमें कार्य के दौरान ट्रक के पहाड़ से लगभग 300 फिट नीचे गिरने से हो गया। जिसमें एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। खदान मालिक द्वारा दोनों को बगैर पुलिस को सूचना दिए ही जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर घायल मजदूर को वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर चले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है ।

वही मौके पर पहुंची जांच टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कह कर चली गई। वही मामले में शिकायतकर्ता आकाश जायसवाल ने बताया की बनारस की डीजीएमएस टीम के साथ स्थानीय एसडीएम और सीओ ओबरा श्री स्टोन में कल हुए हादसे को लेकर जांच करने पहुंचे । हमारी मांग है कि अगर खदान में कोई हादसा होता है तो उसे हादसा ही बताया जाए सड़क पर अगर कोई हादसा होता है तो वह दुर्घटना बताया जाए हाथ से कुछ पाने का जो प्रयास किया जाता है उस गरीब मजदूरों को जो मिलने वाला मुआवजा नहीं मिल पाता। खदानों में सीसीटीवी लगाने का आदेश है लेकिन किसी भी खदान पर सीसीटीवी नहीं लगाया गया है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *