दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारो कला में शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 बजे पत्नी का इलाज कर अपने बच्चों के के साथ घर वापस लौट के दौरान पोस्ट ऑफिस के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही टमाटर लोड पिकअप के चालक ने कर के बाएं तरफ जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गए जिससे कर सवार ऋषि कुमार अग्रहरि एवं उनकी पत्नी अंजली देवी और साथ में पांच छोटे बच्चों को हल्की चोट लगी है, जिनका प्राथमिक उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया वही टक्कर मारकर भाग रहे पिकअप चालक ने दुद्धी नगर पंचायत के रामनगर कबाड़ दुकान वाले मार्ग की ओर तेज रफ्तार में गाड़ी को मोड़कर भगने लगा की इस दौरान नहर में पिकअप पलट गई और सवार मौका फरार हो गए ,जिसकी भनक लगते ही गांव वालों की भीड़ उमड़ गई और पिकअप के पास जाकर देखा तो उसके ऊपर टमाटर एवं आदि लोड था, जिसकी सूचना पुलिस एवं मंडी सचिव को दी गई, थोड़ी देर बाद जानकारी होते दुर्घटना रहित कार स्वामी एवं उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग किया, कार स्वामी गीत देवी के द्वारा दुद्धी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर घटित घटना के बारे में सूचना दी गई, लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पलटे हुए पिकअप से टमाटर को दूसरे वाहन में लोड कर कर भिजवाया और दुर्घटना करीत पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता