सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में चोपन पुलिस द्वारा डाला क्षेत्र में भ्रमण व नवरात्रि के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तिों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान डाला ओबरा संपर्क मार्ग पर स्थित अल्ट्राटेक के पीछे वाले गेट रेक्सहवा डाला थाना चोपन से अभियुक्त विनोद बैगा पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम चुनरिया थाना चोपन को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की एक अदद टीवीएस अपाची मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना चोपन पर मु0अ0सं0-330/25 धारा 317(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।
जाने क्या बोला आरोपी
सोनभद्र। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल को हम और मोनू बैगा पुत्र रामू बैगा निवासी गोरादह डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ने मिलकर लगभग 09 माह पूर्व अहरौरा से चुराये थे। बाद में मैने नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिया तभी से चोरी छिपे इसी तरह मैं मोटरसाइकिल को चला रहा था ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग