सोनभद्र के राबर्ट्सगंज नगर में बिजली विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से स्मार्ट मीटर लगाए जाने पुराने मीटर के रीडिंग को अनदेखा करने और स्मार्ट मीटर की रसीद ना देने त्यौहार के समय में मीटर लगाए जाने के नाम पर पूरे दिन बिजली काटने जैसे मामलों को लेकर व्यापार मंडल के लोगों ने आज राबर्ट्सगंज नगर के मेन बाजार में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल के लोगों का कहना है कि इन लोगों के द्वारा गलत समय पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है त्यौहार का समय होने की वजह से दुकानदारों की खरीद फरोख्त इस समय अधिक होती है ऐसे में मीटर लगाए जाने के नाम पर पूरे दिन बिजली काट दी जा रही है व्यापारियों का कहना है की मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है और जब तक बिजली विभाग अपनी आदतों को नहीं सुधारेगा तब तक व्यापार मंडल के लोग इसी तरह उनका विरोध करेंगे। राबर्टसगंज नगर के व्यवसाई और व्यापार मंडल के लोगों द्वारा नगर में मेन चौक के पास सड़क को जामकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व्यापार मंडल के लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के द्वारा एक तो त्यौहार के समय में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम किया जा रहा है इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि इस महीने पुराने मीटर की रीडिंग को नोट नहीं किया जा रहा है और नया स्मार्ट मीटर जो लगाया जा रहा है उसकी रसीद भी ग्राहकों को नहीं दी जा रही है। बिजली विभाग मनमाने तरीके से मीटर लगाए जाने के नाम पर बिजली काट दे रहा है जिससे नगर में पूरे दिन बिजली की समस्या बनी हुई है जबकि त्यौहार के समय पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है ऐसे में दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज व्यापार मंडल के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया उनका कहना है कि बिजली विभाग पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतारू है और इस मामले में अब कोई कार्रवाई तभी होगा जब जिलाधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे या उनके सामने मीटिंग के दौरान जो निष्कर्ष निकलेगा उसमें व्यापार मंडल पूरी तरह सहयोग करेगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग