असमय बारिश और आंधी से तबाह हुई फसलें सदर विधायक ने गांवों का दौरा कर किसानों को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

Share

सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-जनपद में पिछले पाँच दिनों से लगातार हो रही बे-मौसम बारिश और आंधी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान की फसल के साथ-साथ आलू, सरसों, मटर और मिर्च की फसलें भी भारी मात्रा में नष्ट हो गई हैं। किसानों की इस तबाही को देखते हुए रविवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने राजस्व, कृषि विभाग और बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया।विधायक चौबे ने आमडीह, चकया, वैनी, दूबेपुर और पवनी सहित कई गांवों में पहुंचकर खेतों में बर्बाद फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपालों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि फसलों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा बनाते समय किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही न की जाए।भूपेश चौबे ने कहा कि सरकार के पास किसानों की मदद के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। मुआवजे में यदि किसी भी किसान के साथ अन्याय हुआ या उसे परेशान किया गया, तो संबंधित अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसान इस देश की रीढ़ हैं, और उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर उनके साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र द्विवेदी, नगवा ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, देवी सिंह, महेश पटेल, अवधेश पटेल, सूर्यकुमार कनौजिया, विकास मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।भूपेश चौबे के इस दौरे ने किसानों में राहत की उम्मीद जगाई है कि उनकी मेहनत का उचित मुआवजा उन्हें अवश्य मिलेगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *