संवाददाता —संजय सिंह
सोनभद्र : चुर्क चौकी क्षेत्र स्थित सिद्धी गांव में
आज एक बड़ा हादसा टल गया। यहां खाद से लदा
एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इस
घटना में चालक और खलासी सुरक्षित बच गए,
लेकिन नहर का पानी दूषित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह ट्रक सिद्धी गांव
स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति की ओर खाद
पहुंचाने जा रहा था। नहर के किनारे बनी संकरी
सड़क से गुजरते समय रॉबर्सगंज थाना क्षेत्र की
सिद्धि पुलिया के पास ट्रक का संतुलन बिंगड़ गया
और वह नहर में जा गिेरा।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे
और चालक-खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नहर में
खाद गिरने से पानी दूषित हो गया। सूचना मिलते
ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर
लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों, जिनमें सूर्य प्रकाश, रवि मौर्या, राजकुमार
सिंह, विजेंद्र मौर्या, सुनील कुमार, बाबूथन, रणजीत
सिंह और अंशु सिंह शामिल हैं, ने बताया कि नहर
के किनारे बनी सड़क बड़े वाहनों की आवाजाही के
कारण खराब हो गई है। सड़क पर कई बड़े गड्धे बन
गए हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क को
गड्लामुक्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे
हादसों से बचा जा सके।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित