सोनभद्र( AKD/ गिरीश तिवारी)- विकासखंड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा में सरकारी लापरवाही का ऐसा चेहरा सामने आया जिसने व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी। यहां सफाई कर्मचारी की जगह छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे झाड़ू लगाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।गांव में फैल रहे इस वीडियो के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मचारी खुद काम नहीं करता बल्कि पैसा लेकर बच्चों से सफाई करवाता है। यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि बच्चों के अधिकारों का खुला उल्लंघन भी है।मामले की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सोनभद्र और उप श्रमायुक्त से की है। शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों से सफाई या किसी भी प्रकार का श्रम कार्य करवाना कानूनन अपराध है, और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई तय है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित