सोनभद्र: (AKD/गिरीश तिवारी)-
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में एक सप्ताह चलने वाला शॉर्ट टर्म कोर्स “कटिंग एज टेक्नोलॉजीज़: द नेक्स्ट वेव” गरिमामय माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. तरुण कुमार गुप्ता उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर ने की।कार्यक्रम में डीन शैक्षणिक डॉ. हिमांशु कटियार, डीन छात्र कल्याण डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ. आर. के. पटेल, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. अमोद कुमार तिवारी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह और आयोजन सचिव श्री प्रशांत पांडेय सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

समन्वयक डॉ. अभिनव गुप्ता ने पूरे पांच दिवसीय कोर्स का सार प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतिभागियों ने तेजी से बदलती तकनीक को समझने में इस कार्यक्रम को बेहद उपयोगी पाया। अतिथियों ने युवाओं को लगातार सीखते रहने की प्रेरणा दी।पाँचवें दिन के पहले सत्र में डॉ. तरुण कुमार गुप्ता ने शॉर्ट चैनल लीकेज करंट्स और स्टैटिक पावर रिडक्शन पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में डॉ. लकी अग्रवाल ने सेमीकंडक्टर तकनीक को भविष्य की दिशा बताने वाली प्रमुख कड़ी बताया। पूरे सप्ताह में 5G, 6G, वायरलेस, VLSI, एंटीना डिज़ाइन, क्वांटम और ऑप्टिकल कम्युनिकेशन जैसे विषयों पर IITs, NITs, IIITs और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण सत्र लिए।कार्यक्रम का समापन समन्वयक डॉ. पी. के. वर्मा द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और विशेष रूप से स्वयंसेवकों — शाक्षी मिश्रा, राशभ अवस्थी, आयुष्मान, यश यादव, शैलवी श्रीवास्तव और शुभम यादव का धन्यवाद किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा