गुरू तेग बहादुर जयन्ती पर खुले रहेंगे यह विद्यालय, जाने वजह

Share

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के आदेशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी,2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लगे सम्बन्धित समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण जनपद के बाहर नहीं जायेंगें। उन्हें निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित क्षेत्र में रहकर बीएलओ के गणना प्रपत्र के एकत्रीकरण का कार्य सुनिश्चित करेंगें तथा डिजिटाईजेशन के कार्य में सहयोग करेंगें। उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है। प्रश्नगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यकम के अन्तर्गत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की कार्यवाही की गति जनपद सोनभद्र में धीमी है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में 23 नवम्बर, 2025 दिन रविवार व 25 नवम्बर,2025 मंगलवार गुरू तेग बहादुर जयन्ती के सार्वजनिक अवकाश दिवस पर भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान से जुड़े विद्यालय, काॅलेज, कार्यालय खुले रहेंगें, जनपद से बाहर न जायें, यदि अपरिहार्य हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त करने के पश्चात ही जनपद छोड़ सकेंगें। यह निर्देश 7 फरवरी,2026 तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रभावी रहेगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *