सोनभद्र में गो तस्करी पर सबसे बड़ी चोट ,मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश

Share

सोनभद्र( AKD/गिरीश तिवारी)-यूपी पुलिस ने गो-तस्करी में सक्रिय बिहार बंगाल बांग्लादेश नेटवर्क पर ज़बरदस्त प्रहार किया है। थाना रायपुर व मांची की संयुक्त टीम ने खलियारी दरमा मार्ग पर आधी रात हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात तस्करों जियाउल उर्फ जियाउद्दीन और रिशु यादव उर्फ विकास यादव को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की बड़ी मिसाल बनी।गश्त के दौरान संदिग्ध पिकअप को रोकने पर तस्कर पुलिस को देखकर भागे, लेकिन कच्चे रास्ते में वाहन फंस गया।

जंगल में घेराबंदी के दौरान जियाउल ने पुलिस पर गोली चलाई, जो प्रभारी निरीक्षक के सिर के ऊपर से निकल गई। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल होकर पकड़ा गया, जबकि साथी रिशु ने आत्मसमर्पण कर दिया। पिकअप से सात गोवंश, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सामग्री जुटाई।पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोवंश को बिहार के कैमूर जिले ले जाकर वध हेतु पश्चिम बंगाल भेजा जाता था। तस्करी के पैसों का बंटवारा प्रमोद, शिवमंगल यादव, विनोद, गोरख खटिक, भगवान यादव और विकास यादव के बीच होता था। यह गिरोह बिहार–झारखंड एमपी की सीमाओं को अपनी ढाल बनाकर काम करता था। पुलिस ने इन आरोपियों पर धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।एसपी वर्मा ने बताया कि बीते 24 दिनों में 56 गोवंश बरामद हुए, 10 गिरफ्तारियां और 9 मुठभेड़ें हुईं। ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत 25 हजार इनामी तस्कर संजय राम भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस की सख्ती से अंतरराज्यीय गैंगों में दहशत है और कई अपराधी अब ‘तौबा’ कर रहे हैं। तस्करों के सहयोगियों पर भी धरपकड़ तेज कर दी गई है। साथ ही एंटी-क्राइम हेल्पलाइन 9696132419 जारी की गई है।क्षेत्राधिकारी राज सोनकर ने बताया कि पिकअप में गायें ले जा रहे तस्करों ने पुलिस को रोकते ही फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की घेराबंदी और जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी और दूसरा पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि अभियान और भी तेज गति से चलता रहेगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *