सोनभद्र। सरकारी धान खरीद केन्द्रों पर मोटा धान खरीद का प्रतिशत बहुत कम किये जाने से मोटे धान की खेती करने वाले किसानों को भारी नुक्सान की चिंता सताने लगी है। राष्ट्रीय लोक दल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रवार को चतरा एवं नगवां विकास खंड के खरीद केन्द्रों पर पहुंचा तो धान खरीद में बरती जा रही अनियमितताओं को देखकर स्तब्ध रह गया । लोकदल के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आमडीह सहकारी समिति बन्द मिली और जो केन्द्र खुले थे वहां मोटा धान लेने से मना करने की शिकायत दुबेपर सहकारी समिति और खलियारी सहकारी समिति पर किसानों से मिली।

लोकदल प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि खलियारी सहकारी समिति की महिला सचिव से जब पूछा गया कि मोटा धान किसके आदेश से ख़रीदा जाना बन्द किया गया है ? तो सचिव ने बताया कि पूर्व की भांति मात्र दस प्रतिशत ही मोटा धान खरीद करने का लक्ष्य दिया गया है उनको। लोकदल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोनभद्र में मत मोटे धान की खेती सरकार की मंशा के अनुसार ही किसान करते हैं। सरकार खुद मोटे धान का बीज किसानों को देती है फिर आज जब किसानों ने उसका उत्पादन कर दिया है तो अब खरीदने से मना करना किसानों की कमर तोड़ देगा।

राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने जिलाधिकारी सोनभद्र से धान खरीद केन्द्रों पर मोटा धान शत-प्रतिशत खरीद कराने की मांग किया और कहा कि यदि मोटा धान नहीं खरीदा गया किसानों से तो किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं आधी रह जायेगी। प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता सुर्य प्रकाश चौबे , मुरली सिंह चौहान जिला महासचिव लोकदल, लोकदल किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजनंदन मौर्य वरिष्ठ नेता भोलादेव पांडे नगवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव सुनील गुप्ता।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग