दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह)-थाना क्षेत्र के नगवा गांव में घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। 20 वर्षीय सुनील कुमार ने भाई-बहन के बीच हुए झगड़े से तंग आकर घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। परिजन उसे तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।सुनील के पिता राजेंद्र के अनुसार, बीते शनिवार को भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद रविवार को बहन ने भी तनाव के कारण सिंदूर का सेवन कर लिया था, जिसकी भी प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी दुद्धी में भर्ती करायी गई थी। सोमवार को फिर बहन द्वारा भोजन नहीं खाने पर मामले को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिससे नाराज होकर सुनील ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। फिलहाल युवक का इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है ।
परिजनों के अनुसार युवक की स्थिति पहले से बेहतर बनी हुई है ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित