विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग सोमवार को मध्य प्रदेश के सिवनी शहर पहुंचा। शिवलिंग के सिवनी पहुंचने की खबर फैलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों ओर लोग हाथ जोड़कर नमन करते नजर आए, माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। बताया जा रहा है कि यह विशाल शिवलिंग 2 लाख 10 हजार किलो वजनी है और इसे एक ही पत्थर से तराशा गया है। इसकी ऊंचाई करीब 33 फीट है, जो लगभग तीन मंजिला इमारत के बराबर है। खास बात यह है कि इस भव्य शिवलिंग पर 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग उकेरे गए हैं, जो इसे और भी अद्भुत और अलौकिक बनाते हैं। यह विशाल शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले में तैयार किया गया है। इसे बिहार के चंपारण (जानकीनगर) में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाना है। शिवलिंग को करीब 2316 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर ले जाया जा रहा है। इसके परिवहन के लिए 106 चक्का वाले विशेष ट्रक का इस्तेमाल किया गया है। ढुलाई को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मार्ग में पड़ने वाले पुल-पुलियों और सड़कों की विशेष जांच की गई है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। शिवलिंग के गुजरने वाले रास्तों पर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। सोमवार दोपहर जैसे ही शिवलिंग सिवनी पहुंचा, वैसे ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। दर्शन करने पहुंचे लोगों ने इसे अत्यंत पवित्र और दुर्लभ बताते हुए कहा कि विराट रामायण मंदिर में स्थापित होने के बाद यह शिवलिंग मंदिर की भव्यता बढ़ाएगा और रामायण काल की दिव्य कथा को जीवंत रूप देगा। इस ऐतिहासिक परिवहन को अंजाम दे रहे ट्रक चालक आलोक सिंह ने बताया कि इतने भारी और विशाल शिवलिंग को सुरक्षित ले जाना एक बड़ी चुनौती है। रास्ते में पुलों और सड़कों को लेकर हमेशा डर बना रहता है, लेकिन भोलेनाथ की कृपा से यात्रा अब तक सुरक्षित रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि भगवान शिव की कृपा से यह शिवलिंग सकुशल अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचेगा। बताया गया है कि यह विशाल शिवलिंग मंगलवार को अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग