दुद्धी,सोनभद्र(रवि सिंह)-
राजकीय हाई स्कूल दीघुल में वार्षिकोत्सव समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह ने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली।

समारोह में विकास खंड अधिकारी राम विशाल चौरसिया, उप प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र चतुर्वेदी, श्यामचरण सिंह, अनीता रानी सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह एवं आनंद गौतम ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में शिक्षकगण, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित