(AKD/गिरीश तिवारी)
सोनभद्र:- चतरा के बभनगावा मंडल अंतर्गत उमाशंकर सिंह इंटर कॉलेज प्रांगण में सोमवार को सकल हिंदू समाज की ओर से संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राहुल ने कहा कि हिंदूत्व राष्ट्र की संचेतना है और उस पर प्रहार करना महाप्रलय को आमंत्रण देने जैसा है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का संगठन इसलिए आवश्यक है, क्योंकि भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता और राष्ट्र निर्माण में हिंदुओं की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है। सनातन धर्म के सिद्धांतों के कारण ही भारत प्राचीन काल से विश्व गुरु रहा है। उन्होंने ‘कृति से सिद्धि’ का आह्वान करते हुए कहा कि केवल भाषण नहीं, बल्कि कर्म से समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलराम मौर्य ने कहा कि संघ ने अपने सौ वर्षों के कार्यकाल में समाज को संगठित कर सुरक्षित और सशक्त भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में आयोजन समिति के जिला संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी, खंड सहसंयोजक रमेश चौबे व निर्भयशंकर पांडेय, योगेंद्र बिंद, अरुणेश, लवकुश पाठक, श्यामू मिश्रा, जय शंकर यादव, परमेश गिरी, आलोक पटेल, अजीत सिंह, संजय दुबे, स्वामी यज्ञ नारायण, रामानुज महाराज, कृष्ण प्रताप सिंह, लालू प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल विश्वकर्मा ने किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता