मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग

Share

डाला/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी):-चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रहलाद चेरो ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर छूटे हुए करीब 500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने की मांग की है। कोटा ग्राम पंचायत से अलग होकर डाला नगर पंचायत बनने के बाद कजरहट, धौंठा टोला, चुनियरा, खटखर और गोरादह के निवासियों के नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि 2015 की वोटर लिस्ट में इन लोगों के नाम दर्ज थे, लेकिन 2021 के पंचायत चुनाव के समय इन्हें हटा दिया गया। इस संबंध में पहले भी उपजिलाधिकारी और राजस्व टीम ने सर्वे कर माना था कि नगर पंचायत से सटे होने के कारण तकनीकी कारणों से ये नाम छूट गए हैं और इन्हें जल्द जोड़ लिया जाएगा। हालांकि, लंबा समय बीतने के बाद भी अब तक इन ग्रामीणों के नाम सूची में नहीं चढ़ सके हैं। प्रधान ने गुहार लगाई है कि ग्रामीणों के लोकतांत्रिक अधिकार को देखते हुए जल्द से जल्द सुधार कराया जाए ताकि वे मतदान से वंचित न रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *