डाला/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी):-चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रहलाद चेरो ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर छूटे हुए करीब 500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने की मांग की है। कोटा ग्राम पंचायत से अलग होकर डाला नगर पंचायत बनने के बाद कजरहट, धौंठा टोला, चुनियरा, खटखर और गोरादह के निवासियों के नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि 2015 की वोटर लिस्ट में इन लोगों के नाम दर्ज थे, लेकिन 2021 के पंचायत चुनाव के समय इन्हें हटा दिया गया। इस संबंध में पहले भी उपजिलाधिकारी और राजस्व टीम ने सर्वे कर माना था कि नगर पंचायत से सटे होने के कारण तकनीकी कारणों से ये नाम छूट गए हैं और इन्हें जल्द जोड़ लिया जाएगा। हालांकि, लंबा समय बीतने के बाद भी अब तक इन ग्रामीणों के नाम सूची में नहीं चढ़ सके हैं। प्रधान ने गुहार लगाई है कि ग्रामीणों के लोकतांत्रिक अधिकार को देखते हुए जल्द से जल्द सुधार कराया जाए ताकि वे मतदान से वंचित न रहें।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग