शोभा यात्रा निकाल, किया कलश विसर्जन

Share

सोनभद्र। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर पूजा परिसर में नवरात्रि महोत्सव में स्थापित कलश का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से सैकड़ों की संख्या में माताओं बहनों एवं भक्तों ने कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकालकर नाचते गाते मां का जयकारा लगाते हुए मां के कलश का विसर्जन अशोकनगर में स्थित अकडहवा तालाब में किया। कलश विसर्जन शोभा यात्रा मंदिर परिसर से चलकर बढ़ौली चौराहे से होकर अशोकनगर स्थित अकडहवा तालाब पर पहुंची, जहां यजमान के हाथों मां के कलश को तालाब में प्रवाहित किया गया। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के मुख्य व्यवस्थापक विष्णु दुबे एवं गिरीश पाण्डेय ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के क्रम में ब्रम्हनगर मंदिर परिसर में पूर्व की भांति इस वर्ष भी मां का भंडारा तीन अक्टूबर को शाम चार बजे से शुरू होना सुनिश्चित किया गया है। कमेटी के अनुपम तिवारी ने नगर वासियों से भंडारे में आकर मां का प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया। कलश शोभा यात्रा में राजबहादुर पटेल, अमित पाण्डेय, शनि शुक्ला, राहुल, बेचन चौरसिया, प्रभू पंडित जी, रमेश, मनीष, कन्हैया पाण्डेय, अजीब दुबे, आरती पांडेय, अर्चना तिवारी, रिंकी, सहित सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें शामिल थीं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *