पुलिस ने 11.02 ग्राम अवैध हेरोइन की बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Share

(AKD/गिरीश तिवारी)

सोनभद्र: -पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा थाना पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर डिबुलगंज दुर्गा मंदिर रोड के पास से पुलिस टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 11.02 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों में चम्पा देवी पत्नी स्व. राजू प्रसाद, निवासी भगत सिंह नगर, डिबुलगंज उम्र 50 वर्ष तथा कृष्णचंद कुशवाहा पुत्र नंद लाल, निवासी चटकानाला झिंगुरदह बैरियर, मोरवा सिंगरौली, म.प्र. उम्र 33 वर्ष शामिल हैं। चम्पा देवी के पास से 5.56 ग्राम और कृष्णचंद के पास से 5.46 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹2,20,000 बताई जा रही है।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, म.हे.का. किरण यादव, कांस्टेबल रमेश गौड़ व कांस्टेबल अजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *