बारावफात के जुलूस में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो वायरल

Share

बदायूं: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। वहीं शेखूपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार द्विवेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कल जिलेभर में बारावफात का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ तो पुलिस व प्रशासन ने चैन की सांस ली लेकिन बदायूं के शेखूपुर में पुलिस की मौजूदगी में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सिर कलम तन से जुदा जैसे भड़काऊ नारे लगाए गये और जिसकी पुलिसकर्मी वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया कि इसका समाज में क्या असर जायेगा। आज दोपहर में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल द्वारा उक्त वीडियो को ट्वीट कर यूपी सरकार व यूपी पुलिस से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की गयी तो देखते देखते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने आनन फानन में धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसी सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी बदायूं कमल किशोर ने बताया कि चौकी इंचार्ज विनीत जिंदल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *