रवि सिंह


(दुद्धी सोनभद्र) मंदिरो के स्वच्छता अभियान की शुरूआत आज सुबह लौआ नदी तट स्थिति मन्दिर एवं शिवाजी तालाब पर इस अभियान की शुरुआत की गई ,जिसमे 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद ही समाप्त होगी. दुद्धी मण्डल में अभियान की शुरुआत नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने लउवा नदी स्थित शिव मंदिर से तो दुद्धी नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग शिवाजी तालाब पर स्थित शिव मंदिर शनिदेव मन्दिर हनुमान मंदिर में साफ सफाई कर की.इस दौरान दुद्धी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने बतलाया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसको लेकर दुद्धी मण्डल बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेता मंदिर स्वच्छता अभियान में लग चुके हैं।स्वच्छता अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक सफाई अभियान चलाएंगे.साथ ही कार्यकर्ता यह भी संकल्प लेंगे कि उनके आसपास मंदिर की गली को भी स्वच्छ रखेंगे.इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलामंत्री दिलीप पांडे निववर्तमान मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू मण्डल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू तिवारी पंकज अग्रहरी बुल्लू जनजाति मोर्चा जिला संयोजक मीरा गोंड़ प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र चन्द्रवँशी मण्डल मंत्री गोरखनाथ अग्रहरी भाजयुमो संयोजक अजय चन्द्रवँशी सोशल मीडिया संयोजक पीयूष अग्रहरी गौरव सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहें।।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई