कोतवाली के महज चंद कदमों की दूरी पर दंपति की धारदार हथियार से हत्या,

Share

रिपोर्ट अरविंद दुबे/गिरीश तिवारी

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक-राज पैलेस के पास कमरे में दंपती का खून से लथपथ शव मिला । शनिवार को हुई इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई। दंपति की धारदार हथियार से हत्या के साथ अन्य हथियार की भी संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी। तो वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या धारदार हथियार से प्रतीत होती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ साफ कहा जा सकता है। परिवार के लोगों ने कुछ लोगों के खिलाफ आशंका जताई है मामले की जांच की जा रही है जल्द खुलसा किया जाएगा।सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी पर धर्मशाला चौक के समीप एक कमरे में धर्मेंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष और उनकी पत्नी मंजू देवी उम्र 42 वर्ष निवासी ब्रम्हनगर दूसरी गली का खून से लथपथ शव उनके कमरे में मिलने से हड़कंप मंच गया है। दोनों का शव धर्मशाला-राज पैलेस के पास दूसरे आवास में मिला हैं। जिस जगह पर घटना हुई, वहीं धर्मेंद्र की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जब धर्मेंद्र के साले सुनील निवासी डेहरीकला रॉबर्ट्सगंज कमरे पर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। कमरे में पूरा समान फैला पड़ा था।वही कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस निर्मम हत्या की घटना कैसे हुई क्यों हुई अभी एक पहेली बनी हुई है पर कोतवाली क्षेत्र के महज चंद कदमों की दूरी पर दो लोगो की हत्या से लोगो में पुलिस के प्रति गुस्सा है दिनदहाड़े हत्या हो जाना और जिला मुख्यालय पर तो पुलिस पर सवाल जरूर खड़ा करता है। डबल मर्डर को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि हम लोगों की इस घटना की जानकारी करीब 9:45 बजे हुई जब दुकान खोलने के समय धर्मेंद्र सिंह के पिता दुकान पर आए काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने इसकी जानकारी घर के लोगों को दूर। इस दौरान जब धर्मेंद्र का साला सुनील पहुंचा तो किसी प्रकार से दरवाजा खोला जैसे ही दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। हत्या धारदार हथियार से की गई है ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि पूरे शरीर में धारदार हथियार के निशान भी देखे गए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि परिजनों की तरफ से जो इनपुट मिला जिसमें परिजनों द्वारा कुछ पुरानी रंजीस का भी जिक्र किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही उसका खुलासा किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से हत्या होना प्रतीत होता है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *