सोनभद्र। श्रावण मास 2024 में कांवड यात्रा/सुचारू आवागमन/नगर में छुट्टा पशुओं से हो रही गन्दगी को दृष्टिगत नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर क्षेत्र में खुला विचरण कर रहे गोवंशों को पकड़वाकर गौशाला में संरक्षित करने का विशेष गौ संरक्षण अभियान विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान अधिक संख्या में गोवंशों को गौशाला में संरक्षित किया गया।

कुछ लोगों के पालतू गोवंश भी नगर क्षेत्र में खुला विचरण करते हुए पाये गये उन लोगों से अब तक रू0 21300.00 (इक्कीस हजार तीन सौ) अर्थदण्ड की वसूली भी की गयी है। अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगों से अपील किया गया कि अपने पालतू गोवंश/पशु किसी भी दशा में नगर क्षेत्र में खुला विचरण के लिए न छोड़ें। यदि किसी का भी पशु/गोवंश खुला विचरण करते पाया गया तो उनसे भारी जुर्माना वसूल करने के साथ ही अन्य विधि संगत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला