सोनभद्र। चोपन विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटा के अबाड़ी में अंतर्राष्टीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जैसवाल ने शिरकत किया । यह योग कार्यक्रम जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर आयोजित किया गया ।

जिले का मिनी गोवा कहा जाने वाला यह अबाड़ी जहां पर प्रकृतिक सौंदर्य के साथ ही यहां पर गोवा में होने जैसी अनुभूति मिलती है कनहर नदी के किनारे रेत का बहुत बड़ा मैदान और नदी इतनी छिछली है कि इसे पैदल ही चलकर एक तरफ से दूसरी तरफ लोग पार कर जाते हैं तेज बरसात का पानी निकालने के बाद यहां सैलानियों की काफी भीड़ लगती है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा इस पर्यटक स्थल पर योग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को एक साथ योग और इस पर्यटक स्थल के बारे में जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन यहां किया गया।

वही इस कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारियों के साथ स्टांप, न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। वहीं मंत्री रविंद्र जायसवाल सहित सभी लोगों के द्वारा योग किया गया राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि कहीं ना कहीं हमारे ऋषि मुनि के द्वारा ऐसे ही जगह पर योग और तप करके योग की इस विधा की उत्पत्ति की गई जिसका लाभ आज पूरी दुनिया ले रहा है इसलिए इस योग दिवस को प्रकृति के इस गोद में मनाया जा रहा है जिससे योग और इस प्राकृतिक सौंदर्य दोनों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह सोनभद्र जनपद खनिज संपदाओं के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से भी परिपूर्ण है और लोगों को इसके प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ उठाना चाहिए।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित