अम्बेडकरनगर। जिले में पहुँचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश मे कोई उसके खिलाफ बोल न पाए इस लिये अघोषित इमरजेंसी लगाई हुई है कोई भी सही बात बोल नही सकता, यहां तक कि पत्रकार भी, यदि सही बात लिख दिया तो पत्रकारों पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा, देवरिया काण्ड मामले में सपा के किसी नेता के न जाने के सवाल पर सीधा जबाब न देते हुए बीजेपी को घेरने का प्रयास करते हुए कहा कि बीजेपी एक ही पक्ष के यहां गए,जबकि मौते दोनो तरफ हुई थी,, जब हम जाएंगे तो दोनों पक्षो के यहां जाएंगे, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बताया गया कि एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा नेता राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने देवरिया किसी सपा नेता के न जाने के सवाल पर कहा कि घटना दुखद है, दोनो परिवारों में मौत हुई है, जब हम जाएंगे तो दोनों जगह जाएंगे, बीजेपी के लोग सिर्फ एक जगह गए, जबकि दोनो जगह जाना चाहिए था, जब दोनों परिवारों के लोग मरे है तो दोनों परिवारों के बच्चों को सांत्वना देना चाहिए था, लेकिन बीजेपी के लोग सिर्फ एक ही स्थान पर गए, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जांच में जो दोषी मिले उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय, आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद की गिफ्तारो के सवाल पर कहा कि बीजेपी के लोग विपक्ष की आवाज को दबा रहे है, बीजेपी के विरुद्ध कोई कुछ बोल न पाए इसलिए पूरे देश मे अघोषित रूप से इमरजेंसी लगाए हुए, उन्होंने पत्रकारों को भी ताकीद करते हुए कहा कि आप लोग भी सम्भल कर बोलना नही तो आप लोगो के विरुद्ध भी कार्यवाहो होगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित