विद्यालय के ऊपर से हाईटेंसन तार हटाया जाय- सपा

Share


सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी कार्यलय पर जिले के 162 परिषदिय विद्यालयो के ऊपर से गुजर रहे हाइटेसन तार आदि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी नामित ज्ञापन सौंपा गया। सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारीयो की उदासीनता से कभी भी परसदीय विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है जिले के करीब 162 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजर रहे हैं हाइटेंसन तार के नीचे बैठ कर बच्चे पढ़ाई करते हैं जबकि हाईटेंसन तार जो लूज व ढीला है ओ टुटकर कभी भी गिर सकते हैं एसे में अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना रहता है इसलिए सासन, प्रशासन को एक सर्वे करा कर हाईटेंशन तार विद्यालयों से हटाया जाए जबकि सोनभद्र के जनप्रतिनिधि आंख मूंद केवल गिट्टी, बालू में लगे हैं महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि बिजली विभाग को चाहिए कि सोनभद्र में जर्जर तार को बदला जाए मकान, खेत पर से गए तारो को हटाया जाए जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के भिभिन हिस्सो मे संचालित करीब 162 प्राथमिक विद्यालय है इन विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे तार के नीचे जान हथेली पर रखकर बच्चे पठन पाठन कर रहे हैं लेकिन साशन, प्रशासन एसे मामलो को नजर अंदाज कर रहा है समाजवादी पार्टी मांग करती है कि यह सभी दुर्बयस्थाओ को दूर किया जाए इस मौके पर, उमाशंकर गुप्ता, महूमद, छभीनाथ यादव, प्रमोद गुप्ता, चंद्रिका, मुन्ना कुशवाहा, रोहित भारती, चंदन केशरी मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *