(रिपोर्ट संजय सिंह )
सोनभद्र। उत्सव ट्रस्ट के गौरैया संरक्षण अभियान से प्रभावित होकर मंगलवार को उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं गौरैया संरक्षण अभियान के निदेशक आशीष पाठक के मार्गदर्शन में कमांडेंट एच०एस० शर्मा, सीआईएसएफ यूनिट ओबरा ने यूनिट कैंपस में गौरैया संरक्षण एवं पुनर्वास अभियान प्रारंभ कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ कौशिक गांगुली, उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ प्रयागराज द्वारा फीता काट कर किया गया। डिप्टी कमांडेंट ऑफिस प्रांगण में गौरैया के लिए कृत्रिम घोसला. दाना-पानी आदि का इंतजाम कर उन्हें उपयुक्त स्थानों पर लगाया गया जिससे की गौरैया को सुलभता से घोसला हेतु सुरक्षित स्थान एवं भरण-पोषण हेतु दाना-पानी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक कौशिक गांगुली ने गौरैया संरक्षण हेतु उत्सव ट्रस्ट के अभियान की प्रसंसा करते हुए कमांडेंट एच०एस० शर्मा को गौरैया संरक्षण हेतु जो भी आवश्यक हो कार्य करने का निर्देश देते हुए एक माह के पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप घोसला भेंट किया गया एवं उपस्थित लोगों को गौरैया के महत्व, उसके विलुप्त होने के कारणों एवं संरक्षण के उपाय के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कई निर्मित घोसले भी उपलब्ध कराया गया। उत्सव ट्रस्ट के सहयोग से सीआईएसएफ यूनिट ओबरा में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रश्मि जी एवं उनकी टीम द्वारा गौरैया के लिए कार्डबोर्ड से कई कृत्रिम घोसलों का निर्माण कर लगाया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों के साथ उत्सव ट्रस्ट परिवार से स्वामी अरविंद सिंह जी एवं डॉ० अजय कुमार शर्मा जी उपस्थित रहे। उत्सव ट्रस्ट आप सभी से अपील करता है की प्रचंड गर्मी में गौरैया सहित तमाम पशु-पक्षी, पेड़-पौधों पानी के अभाव में तड़प-तड़प कर मर जाते हैं कृपया उनके लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार दाना-पानी उपलब्ध करा कर उन्हें मरने एवं विलुप्त होने से बचाने में सहयोग करें।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240509-WA0022-1024x461.jpg)
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-