संदिग्ध परिस्थितियों में सैकड़ों चमगादड़ों की हुई मौत

Share

सोनभद्र। झारखंड बॉर्डर से सटे विढमगंज थाना क्षेत्र के मूडिसेमर ग्राम पंचायत में स्थित वन रेंज कार्यालय में बीते संदिग्ध परिस्थितियों में सैकडों चमगादड़ों की मौत हो गई। रोज की भांति सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने वन रेंज कार्यालय में सैकड़ो की तादाद में मृत पड़े चमगादड़ों से उठ रही दुर्गंध के कारण रेंज ऑफिस से भाग निकले तथा आशंका जताई कि भीषण गर्मी की वजह से सभी चमगादड़ों की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रेंज आफिस में पुराने बरगद आम जामुन के वृक्षों पर हजारों की तादाद में चमगादड़ कई वर्षों से लगातार रहते हैं । रेंज ऑफिस सततवाहीनी व कुकुरडुबा नदी के तटीय इलाके हैं। आज जब हम लोग रोज की भांति टहलने गए तो देखा कि कुछ चमगादड़ मर चुके थे और वे पेड़ से नीचे गिरे हुए थे। लोगों ने आशंका जताई है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी की वजह से हुई है। विढमगंज थाना क्षेत्र के मूडिसेमर गांव में हुए सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ों की मौत को लेकर मवेशी डॉक्टर रवि कुमार तरुण ने बताया कि वर्तमान समय में इलाके का टेंपरेचर 46-47 चल रहा है साथ ही साथ पानी भी इलाके में नहीं है जिसके कारण चमगादड़ों की मौत हुई है तथा पशु पक्षियों को अपना आशियाना बनाने के लिए भी पेड़ की कमी होती जा रही है क्षेत्र में अधिक संख्या में वृक्षों का कटान होने के कारण पूरा इलाका उजड़ा हुआ है। वही इस घटना की जानकारी जब वन रेंजर इमरान खान से सेल फोन पर ली गई तो उन्होंने बताया कि अधिक टेंपरेचर व पानी की समस्या ही इन चमगादड़ों के मरने का मुख्य कारण है मरे हुए चमगादड़ों को वन कर्मियों के द्वारा एकत्रित करके मिट्टी में दफनाया जा रहा है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *