10 दिन पूर्व घर से गायब हुए

Share

डाला(राकेश पाठक)-हाथीनाला छेत्र के गड़दरवा के जंगल मे 10 दिन पूर्व घर से गायब हुए 24 वर्षीय युवक दिनेश पुत्र शिवकुमार मौर्य निवासी मनबसा दुद्धी का शव बरामद हुआ जिससे की परिजनों में कोहराम मच गया,और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
वहीं हाथीनाला चौकी प्रभारी शिवप्रताप सिंह का कथन है कि,गायब हुए युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश की जा रही थी,कि सोमवार की सुबह में चौकीदार राजू पनिका ने सूचना दी कि जंगल किनारे सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है।मौके पर जाकर देखने पर उसकी शिनाख्त मृतक दिनेश के रूप में हुई।थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 29 दिसंबर को मृतक के पिता शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी मनबसा की तहरीर पर बीएनएस के तहत 140(1) के तहत उसकी दोस्त मनीष की माँ,पिता चन्दर पुत्र स्वर्गीय तिलक,विजयसिंह गोंड़ पुत्र स्वर्गीय मटुक,चाचा देवसिंह पुत्र तिलक,मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी,विजय गुप्ता पुत्र बुद्धनाथ सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।उन्होंने बताया कि दिए तहरीर में उनका पुत्र दिनेश कुमार 26 दिसंबर रात्रि में अपने घर से अपनी बाइक संख्या UP64AS7073 BAJAJ CT100 से निकला था,और लौट कर वापस घर नही आया,पीड़ित अपने पुत्र की खोज करने निकला तो 27 दिसंबर को उक्त बाइक ग़डदरवा निवासी विजय गुप्ता के घर के पास मिला।शव मिलने के बाद उसके जूते एवम कपड़े को देखर उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है।जिले से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है,जांच के उपरांत ही उक्त घटना के कारणों का पता लग सकेगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *