ओबरा/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-ओबरा स्थित बीटीपीएस (BTPS) पॉवर प्लांट के आईसीटी स्विच यार्ड नंबर-01 और 02 में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आसमान में घना काला धुंआ छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।दमकल की कई गाड़ियों के साथ सीआईएसएफ के जवान आग बुझाने में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि यह वही आईसीटी यार्ड है, जहां पूर्व में भी कई बार अग्निकांड हो चुका है, बावजूद इसके सुरक्षा उपायों में कोई बड़ा सुधार नहीं किया गया।सूत्रों के मुताबिक इस भीषण आग से पॉवर प्लांट की परियोजनाओं को कई सौ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचने की संभावना है। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और आग के कारणों की जांच की जा रही है। ओबरा की यह घटना जिले में ऊर्जा सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित